Friday 28 June 2013

Self Help Group (SHG) Members during interface meeting with Block Development Officer (BDO) Sheikhpura, Bihar

Women Self Help Group Members during Interface Meeting with Block Development Officer in Adhikar Project Sheikhpura Bihar

Women Listening Block development Officer during Interface Meeting at District Sheikhpura Bihar

1 comment:

  1. दिनांक १२ जून २०१३ चेवारा प्रखंड, शेखपुरा जिला में ५ पंचायतो से १५० महिलाये जुटी | कारितास इंडिया इन गाँव में अधिकार परियोजना बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ मिल कर क्रियान्वन कर रही है| इस परियोजना का मुख्य उदेश्य समाज के गरीब एवं पिछडे स्तर के परिवारों को उनके अधिकार दिलाना |इसी कार्यक्रम के तहत संस्था ने अपने सारे समोह की महिलाओ को प्रखंड स्तर पर एकत्रित किया | पिछले कुछ महीनो के गाँव भ्रमण के दौरान हर गाँव से विधिं तरह की शिकायत मिल रही थी | इन शिकायतें में नरेगा के जॉब कार्ड, नरेगा की मजदूरी, राशन कार्ड, पेंशन अदि समसयाँ थी | इसी उपलक्ष्य में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी ने प्रखंड विकास पधाधिकारी से मुलाकात की एवं १२ जून २०१३ का दिन तय किया इस कार्यक्रम के लिए | महिलाएं अपने हक एवं अधिकार के लिए बुलंद आवाज़ में सवाल पुछी |

    ReplyDelete